पूर्वी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से आग लगी; तीन दमकलकर्मी घायल
पूर्वी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से आग लगी; तीन दमकलकर्मी घायल
नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में रविवार को एक एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है; हालांकि, आग बुझाने के अभियान के दौरान दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के तीन कर्मी घायल हो गए।
इलाके के एक मकान में आग लगने की सूचना अपराह्न करीब एक बजे मिली।
डीएफएस अधिकारी ने बताया कि एक एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद इमारत की चौथी मंजिल पर आग लग गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने तुरंत दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। हालांकि, अपराह्न करीब 1:50 बजे स्टेशन के अधिकारी ने सूचना दी कि आग बुझाने के दौरान एक और एलपीजी विस्फोट हुआ, जिसमें दमकल कर्मियों को चोटें आईं।’’
डीएफएस के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न करीब 2.05 बजे आग पर काबू पा लिया गया।’ उन्होंने बताया कि घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एलपीजी सिलेंडर विस्फोट का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप

Facebook


