जम्मू कश्मीर के छात्रों की ईरान से सुरक्षित निकासी में मदद करने का विदेश मंत्री से आग्रह
जम्मू कश्मीर के छात्रों की ईरान से सुरक्षित निकासी में मदद करने का विदेश मंत्री से आग्रह
श्रीनगर, 15 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने के मद्देनजर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों को ईरान से निकालने की व्यवस्था करने का रविवार को अनुरोध किया।
जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने ‘एक्स’ पर किया, ‘ईरान में पढ़ रहे जम्मू कश्मीर के छात्रों को बढ़ते तनाव और अस्थिर स्थिति के बीच निकालने के लिए डा. एस. जयशंकर द्वारा तत्काल कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें, व्यापक सहायता प्रदान करें और उनकी त्वरित, सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करें।’’
विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जम्मू कश्मीर के फंसे हुए छात्रों से तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ईरान में फंसे कश्मीरी छात्र कृपया वहां भारतीय दूतावास के नंबरों पर एक व्हाट्सऐप संदेश छोड़ें या कॉल करें। यदि आप संपर्क नहीं कर सकते हैं, तो कृपया अपने ट्वीट में जम्मू कश्मीर पीडीपी और जम्मू कश्मीर पीडीपी की युवा इकाई को टैग करें।’’
जम्मू कश्मीर के सैकड़ों छात्र विभिन्न ईरानी विश्वविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम – मुख्यतः चिकित्सा – की पढ़ाई कर रहे हैं।
भाषा अमित नरेश
नरेश

Facebook



