LIVE NOW
27 September 2022 Live Update: हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं.. संयुक्त प्रेस वार्ता में विदेश मंत्री जयशंकर ने कही ये बात

27 September 2022 Live Update: हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं.. संयुक्त प्रेस वार्ता में विदेश मंत्री जयशंकर ने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 05:37 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 08:45 PM IST
The liveblog has ended.

संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं, तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है। यह हमारे लिए बड़ी चिंता है। यूक्रेन संघर्ष पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने  कहा कि  यह विवाद किसी के हित में नहीं है। आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका बातचीत है।  मैं अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिए गए मजबूत सहयोग की सराहना करता हूं।

 

डॉ. एस जयशंकर ने  आगे कहा कि आज की बैठक में हमने अपने राजनीतिक समन्वय, महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग पर आकलन का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की।  संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी दुनिया में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। लोगों के सामने आने वाली हर वैश्विक चुनौती का समाधान करना महत्वपूर्ण है ।

 

The liveblog has ended.