फर्जी डिग्री घोटाला मामले में आरोपियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी
फर्जी डिग्री घोटाला मामले में आरोपियों के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जारी है: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी
शिमला, 31 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने रविवार को कहा कि सोलन स्थित निजी विश्वविद्यालय में हुए फर्जी डिग्री घोटाले के तीन आरोपियों को ऑस्ट्रेलिया से प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि मानव भारती विश्वविद्यालय का संचालन करने वाले मानव भारती चैरिटेबल ट्रस्ट का अध्यक्ष राज कुमार राणा इस मामले में मुख्य आरोपी है। वह हरियाणा के करनाल का निवासी है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में राणा की पत्नी, बेटी और बेटा भी आरोपी हैं। चूंकि वे ऑस्ट्रेलिया में हैं, लिहाजा उन्हें भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में राणा को गिरफ्तार किये जाने के बाद राज्य की पुलिस की अनुशंसा पर उसका पासपोर्स रद्द कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि इस घोटाले के संबंध में अबतक कुल 275 लोगों से विस्तारपूर्वक पूछताछ की जा चुकी है।
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में नवंबर 2019 में तीन प्राथमिकियां दर्ज होने के बाद आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भाषा जोहेब नीरज
नीरज

Facebook



