फेसबुक पर 20 करोड़ लोगों का स्टेटस ‘सिंगल’, जल्द शुरू होगा डेटिंग फीचर

फेसबुक पर 20 करोड़ लोगों का स्टेटस 'सिंगल', जल्द शुरू होगा डेटिंग फीचर

फेसबुक पर 20 करोड़ लोगों का स्टेटस ‘सिंगल’, जल्द शुरू होगा डेटिंग फीचर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: May 2, 2018 4:30 pm IST

सान फ्रांसिस्को। कल यानी मंगलवार को फेसबुक की सालाना कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए गए। इस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी बात ये थी कि अब जल्द ही फेसबुक पर आप डेटिंग भी कर सकेंगे। जैसा कि हम जानते हैं फेसबुक पर सिंगल स्टेटस रखने वालों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब फेसबुक ने निर्णय लिया है कि वो जल्द ही एक ऐसा फीचर लायेगा जो लोगों को रोमांटिक रिलेशनशिप में मदद करेगा। 

देखें –

 ⁠

कंपनी के चीफ एग्जिक्युटिव मार्क जुकरबर्ग ने कांन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट लोगों को रोमांटिक रिलेशनशिप में मदद करने का कदम उठा रही है। मार्क ने फेसबुक की वार्षिक कॉन्फ्रेंस में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को संबोधित करते हुए कहा कि डेटिंग सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेगी। 

यह भी पढ़ें – व्हॉट्सएप में जल्द होगी ग्रुप वीडियो कॉलिंग, जुड़ेगा नया फीचर 

आपको याद हो कि कुछ दिन पहले ही एक खबर सामने आई थी कि युवाओं का फेसबुक को लेकर रुझान घट रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक द्वारा युवाओं को लुभाने के लिए एक नया और अलग हकटे कदम उठाया गया है। खैर, अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या फेसबुक का ये नया फीचर युवाओं और सिंगल लोगों को लुभाने में मददगार साबित होगा।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में