गौतमबुद्ध नगर जिले में एचआईवी संक्रमितों के उपचार की सुविधा शीघ्र
गौतमबुद्ध नगर जिले में एचआईवी संक्रमितों के उपचार की सुविधा शीघ्र
नोएडा (उप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में एचआईवी संक्रमितों के उपचार के लिए शीघ्र ही एक इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एवं जांच केंद्र (आईसीटीसी) और एंटीरेट्रावायरल थेरेपी (एआरटी) केंद्र की स्थापना की जाएगी।
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इस वर्ष के अंत तक कई गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी, इसमें एड्स के मरीजों का उपचार प्राथमिकता पर है।
उन्होंने बताया कि संबंधित प्रस्ताव को शासी निकाय की बैठक में रखा गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद दोनों केंद्रों के लिए परिसर में जगह चिह्नित की गई और आईसीटीसी का कक्ष तैयार हो चुका है।
डॉ गुप्ता ने बताया कि इस केन्द्र के खुलने से जिले के एचआईवी पीड़ितों को काफी आराम मिलेगा,क्योंकि इससे पहले उन्हें उपचार के लिए गाजियाबाद जाना पड़ता था।
भाषा सं
शोभना
शोभना

Facebook



