दिल्ली में सफाई से जुड़े नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़,एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में सफाई से जुड़े नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़,एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में सफाई से जुड़े नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़,एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: December 28, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: December 28, 2025 9:13 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके एक ब्रांडेड कंपनी के नाम पर घरेलू सफाई से जुड़े नकली उत्पादों के निर्माण और पैकेजिंग में कथित रूप से शामिल एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कंपनी के एक प्रतिनिधि की शिकायत के बाद 24 दिसंबर को छापेमारी की गई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत के आधार पर, स्वरूप नगर क्षेत्र में स्थित एक परिसर में तलाशी ली गई।’

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘तलाशी के दौरान दिल्ली निवासी और परिसर के मालिक सत्य प्रकाश (28 वर्ष) मौके पर मौजूद पाए गए।’

जब्त की गई वस्तुओं में खाली और भरी हुई बोतलें, रैपर, ढक्कन, लेबल, स्टिकर और विभिन्न आकारों के कार्टन शामिल थे, जिनमें 200 मिलीलीटर, 500 मिलीलीटर और एक लीटर के पैक शामिल थे।

पुलिस के अनुसार, बरामदगी में कुल 1,027 पैकिंग कार्टन, 51,200 स्टिकर, 806 बोतल के ढक्कन, ‘टॉयलेट क्लीनर’ के 86 कार्टन और कई अन्य नकली उत्पाद शामिल थे।

उन्होंने कहा, “कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार बरामद किए गए सभी सामान को मौके पर ही जब्त कर सील कर दिया गया है।”

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है।

भाषा

राखी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में