फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 12 लोग गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 12 लोग गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 12 लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: August 2, 2021 9:20 pm IST

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने यहां एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है तथा तीन महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है जो अपने आप को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की तकनीकी सहयोग टीम का कर्मी बताकर अमेरिका एवं कनाडा में लोगों को कथित रूप से ठगते थे।

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये आरोपी अमेरिका एवं कनाडा में अपने शिकार को फोन करते थे और उन्हें यह बताकर तकनीकी सहयोग की पेशकश करते थे कि उनका एकाउंट हैक हो गया है या एकाउंट पर सुरक्षा संबंधी खतरा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध तकनीकी एवं वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते थे। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 31 जुलाई को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा गया था।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ यह पाया गया कि कई कॉलर फोन करने एवं फोन रिसीव करने में लगे थे। उनमें से कई के डेस्कटॉप पर अंतरराष्ट्रीय नंबर नजर आ रहे थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वहां अमेजन की तकनीकी सहयोग टीम का कर्मी बताकर नौ पुरूष एवं तीन महिलाएं विदेशी नागरिकों को कॉल करने में व्यस्त थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया। ’’

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ठगी के अपने तौर-तरीके के बारे में बताया। पुलिस ने वहां से 19 कंप्यूटर, 13 मोबाइल फोन, दो इंटरनेट राउटर आदि जब्त करने का दावा किया है।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में