ऋण देने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 11 पकड़े गये

ऋण देने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 11 पकड़े गये

ऋण देने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 11 पकड़े गये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: November 9, 2022 6:27 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने ऋण देने के बहाने 1700 से अधिक लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है और इस सिलसिले में छह महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि उत्तम नगर में बाल उद्यान रोड पर फैजल और उसकी टीम इस साल फरवरी से दवा आपूर्ति स्टोर की आड़ में यह कॉल सेंटर चला रही थी।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि कम से कम 29 रजिस्टर बरामद किये गये हैं जिनमें उन लोगों के नाम हैं जिन्हें आरोपियों ने ठगा और पैसे के लेन-देन का ब्योरा भी है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि रजिस्टर का विश्लेषण करने के बाद यह सामने आया कि आरोपियों ने 1700 से अधिक लोगों को एक करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैजल ने यह दावा कर जांचकर्ताओं को गुमराह किया कि वह दवाइयां बेचने के लिए यह कॉलसेंटर चला रहा था।

उन्होंने बताया कि और जांच करने पर सामने आया कि फैजल के कर्मचारी ग्राहक सहयोग एजेंट के रूप में ऋण की पेशकश करते हुए लोगों को कॉल करते थे और फिर वे बैंक विवरण साझा करते हुए लोगों से उस खाते में प्रसंस्करण शुल्क जमा करने को कहते थे।

उन्होंने बताया कि चार आरोपी फरार हैं जिनकी धरपकड़ की कोशिश चल रही है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में