पश्चिम बंगाल में 20.87 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त, दो गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में 20.87 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त, दो गिरफ्तार
मालदा, तीन सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मालदा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 20.87 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ कर्मियों ने मंगलवार रात बैष्णबनगर स्थित पीटीएस चौराहे पर एक अभियान चलाया और इलाके में संदिग्ध रूप से घूमते पाए गए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि तलाशी में 500 रुपये के जाली नोट बरामद हुए, जिनकी कीमत 20.87 लाख रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बैष्णबनगर क्षेत्र के मोंदाई निवासी हजरत बेलाल उर्फ मसूद और कालियाचक थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर निवासी तारिकुल इस्लाम के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को बुधवार को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 दिन की हिरासत का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश का इंतज़ार है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान जांच अधिकारियों को जाली मुद्रा रैकेट के बारे में और सुराग मिलने की उम्मीद है।
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा

Facebook



