Fake Govt Scheme : बेरोजगार युवाओं को सरकार हर महीने दे रही 6,000 रूपए? जानें पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से दौड़ रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार बेरोजगार युवाओं 6000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दे रही है। मैसेज में ये भी क्लेम किया जा रहा है कि सरकार यह काम प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को महंगाई से बचाना है। लेकिन यह खबर PIB के हांथ लगी और उन्होने सारे किये जा रहे दावो का राज खोल दिया।
Fake Govt Schemes : सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से दौड़ रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार बेरोजगार युवाओं 6000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दे रही है। मैसेज में ये भी क्लेम किया जा रहा है कि सरकार यह काम प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को महंगाई से बचाना है। लेकिन यह खबर PIB के हांथ लगी और उन्होने सारे किये जा रहे दावो का राज खोल दिया।
Read More:सीनियर IAS एम गीता का निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया दुख
PIB ने कहा, फेक न्यूज है ये
भारत सरकार की पत्रकारिता युनिट PIB नें खबर की के बारे में लोगो को स्पष्ट करते हुए कहा कि, यह खबर झूठी है। इन दावो में कोई सच्चाई नही है। ना ही सरकार नें एसी कोई योजना निकाल रखी है। PIB ने आगे कहा कि कृपया कर के ये मेसेज आगे ना फॉर्वर्ड करें।
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है #PIBFactCheck
▶️ यह मैसेज फर्जी है
▶️ भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही
▶️ कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें pic.twitter.com/c6XdfStC2z
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 20, 2022
Read More: राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत खराब, डॉक्टरों ने दी ये सलाह…

Facebook



