परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश, पिता, पुत्री की मौत

परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश, पिता, पुत्री की मौत

परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश, पिता, पुत्री की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: March 28, 2021 9:21 am IST

बीकानेर (राजस्थान), 28 मार्च (भाषा) जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति और उसकी एक विवाहिता पुत्री ने जहरीला पदार्थ खाकर और हाथों की नसें काटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी विवाहिता पुत्री ने अपनी हाथ की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि कोटगेट थाना क्षेत्र में शौकत अली (65) अपनी दो विवाहिता बेटियों बबली (32) और जोनिया (30 ) के साथ धोबी तलाई में रहता था। रविवार सुबह जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि मकान का दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को अली और जोनिया का शव मिला जबकि बबली के हाथों की नसों से खून बह रहा था और वह बेहोश पड़ी हुई थी।

 ⁠

कोटगेट थाने के प्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि अली और जोनिया की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है क्योंकि उनके शरीर से ज्यादा खून नहीं बहा था।

उन्होंने बताया कि घायल बबली का उपचार पीबीएम अस्पताल में जारी है। आत्महत्या के कारणों का खुलसा नहीं हो पाया। घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं कुंज नेत्रपाल अर्पणा

अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में