चर्चित मॉडल की हत्या, बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, कई खिताब किए हैं अपने नाम

Famous model murdered, miscreants shot and killed, many titles have made their names

चर्चित मॉडल की हत्या, बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, कई खिताब किए हैं अपने नाम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 17, 2021 5:34 pm IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना की चर्चित मॉडल रही मोना रॉय की इलाज के दौरान मौत हो गई। 12 अक्टूबर की रात बदमाशों ने प्रेम प्रसंग के चलते उन्हें गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

read more : तुझमें इतनी ठरक है तो मेरे भाई लक्ष्मण…’ AIIMS में रामलीला के नाम पर भद्दा मजाक, वायरल हुआ वीडियो

12 अक्टूबर की रात वह वह अपनी 12 साल की बेटी के साथ दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होकर वापस आकर स्कूटी खड़ी कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। मोना के कूल्हे में गोली लगी थी।

 ⁠

read more : आर्यन को मदरसे में पढ़ाते को शाहरुख खान, तो ये दिन नहीं देखने पड़ते, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान

बता दें कि शहर के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी बसंत कॉलोनी की रहने वाली 36 साल की अनीता देवी उर्फ मोना रॉय पटना के चर्चित मॉडल में से एक थी। उसने मॉडलिंग के क्षेत्र में खूब नाम कमाया था और कई पुरूस्कार भी जीते थे। जबकि उनके पति सुमन कुमार फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।