Shayar Munawwar Rana Passes Away : मशहूर शायर मुनव्वर राणा का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार..

Shayar Munawwar Rana Passes Away: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। Shayar Munawwar Rana Passes Away

  •  
  • Publish Date - January 14, 2024 / 11:46 PM IST,
    Updated On - January 14, 2024 / 11:51 PM IST

Shayar Munawwar Rana Passes Away : नई दिल्ली। मशहूर शायर मुनव्वर राणा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। मुनव्वर राणा पिछले काफी वक्त से बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्होंने लखनऊ के पीजीआई में अंतिम सांस ली है। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे ने की है। मुनव्वर 9 जनवरी को तबीयत बिगडऩे के बाद लखनऊ के पीजीआई में आईसीयू में भर्ती किया गए थे।

read more : Congress Rejects Ayodhya Invite : सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, निमंत्रण ठुकराने को लेकर कह दी ये बात.. 

रायबरेली जिले के मूल निवासी मशहूर शायर राणा को साल 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ‘मां’ पर लिखी अपनी रचनाओं से शायर राना ने देश-विदेश में खूब ख्याति अर्जित की। शायर मुनव्वर राणा जितने ज्यादा मशहूर रहे उतने ही विवादों में भी रहे।

बता दें कि पिछले साल ही उन्होंने पिछले साल ही वाल्मीकि समुदाय की तालिबान से तुलना की थी जिसके बाद बवाल मच गया था। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में शायर मुनव्‍वर राणा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनकी गिरफ्तारी पर भी रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

राम मंदिर के फैसले पर कही थी ये बात

अगस्त 2020 में , मुनव्वर राणा ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर अयोध्या फैसला देने के लिए कथित तौर पर ‘खुद को बेचने’ का आरोप लगाया था। उन्होंने आगे कहा कि यह न्याय नहीं, आदेश है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया था। कई नेताओं ने समर्थन तो कई नेताओं ने विरोध में बयान भी दिए थे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे