मशहूर सिं​गर फरमानी नाज के पिता और भाई निकले कातिल, भाभी से चचेरे भाई के अवैध संबंध का मामला

Famous singer Farmani Naaz's father and brother murderers: फरमानी के पिता और भाई ने अवैध संबंधों के शक में फरमानी के चचेरे भाई की हत्या कर दी थी। बता दें कि रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर माफी में पांच अगस्त को 17 साल के खुर्शीद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

मशहूर सिं​गर फरमानी नाज के पिता और भाई निकले कातिल, भाभी से चचेरे भाई के अवैध संबंध का मामला

Famous singer Farmani Naaz's father and brother murderers

Modified Date: October 11, 2023 / 12:10 pm IST
Published Date: October 11, 2023 12:10 pm IST

Famous singer Farmani Naaz’s father and brother murderers: मुजफ्फरनगर। फेमस सिंगर और यूट्यूबर फरमानी नाज (Singer Farmani Naaz) के पिता और भाई समेत चार लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया ​कि फरमानी के पिता और भाई ने अवैध संबंधों के शक में फरमानी के चचेरे भाई की हत्या कर दी थी। बता दें कि रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर माफी में पांच अगस्त को 17 साल के खुर्शीद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

read more: CM Bhupesh Baghel on Candy Crush: कांग्रेस मीटिंग में गेम खेलने के दावों पर सीएम बघेल का पलटवार, ट्वीट कर भाजपा को दिया करारा जवाब…  

मुजफ्फरनगर के एसपी की माने तो इस मामले की जांच में सिंगर के पिता आरिफ, भाई फरमान और दो रिश्तेदारों जाकिर और फरियाद सहित पांच लोग इस पूरे मामले में शामिल रहे हैं। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी शाकिर फरार है। पूछताछ के दौरान फरमान ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ खुर्शीद के अवैध संबंध थे, इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।

 ⁠

क्या था पूरा मामला

पुलिस के अनुसार बीते 5 अगस्त को मोहम्मदपुर माफी गांव के बाहर शाम को खुर्शीद नाम के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने मृतक खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 302 में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओजी सहित तीन टीमों का गठन किया था, तीनों टीमों ने जांच-पड़ताल की, इसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बाइक और चाकू बरामद कर लिए गए हैं, मृतक फरमानी नाज का चचेरा भाई था।

read more: Shahid Latif shot dead : पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या, लंबे समय से तलाश कर रही थी NIA 

बता दें कि पिछले साल सिंगर फरमानी नाज ने भगवान शिव की स्तुति करते हुए एक भक्ति गीत ‘हर हर शंभू’ गाया था, जिसके बाद उन पर कई तरह के कमेंट किए जाने लगे थे, देवबंद के एक मौलवी ने इसे गैर-इस्लामिक निषिद्ध करार दिया था। मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज के यूट्यूब पर 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, उन्होंने कहा था कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता और उन्होंने ‘हर-हर शंभू’ गाकर कोई गलती नहीं की है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com