Actress C Krishnaveni Passed Away: सिनेमा जगत के लिए दुखद खबर, मशहूर अभिनेत्री का निधन, इन फिल्मों से मिली थी नई पहचान

प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेत्री कृष्णवेणी का निधन

Actress C Krishnaveni Passed Away: सिनेमा जगत के लिए दुखद खबर, मशहूर अभिनेत्री का निधन, इन फिल्मों से मिली थी नई पहचान

MP Reva Road Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: February 16, 2025 / 03:18 pm IST
Published Date: February 16, 2025 2:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता सी कृष्णवेणी का रविवार को निधन
  • कृष्णवेणी ने वर्ष 1938 में फिल्म ‘काचा देवयानी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था
  • मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णवेणी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

हैदराबाद: Actress C Krishnaveni Passed Away प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता सी कृष्णवेणी का रविवार को निधन हो गया। वह 102 वर्ष की थीं। ‘मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ (एमएए) के उपाध्यक्ष मदाला रवि ने यह जानकारी दी। मदाला रवि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ। उनके परिवार में एक बेटी है।

Read More : Instagram Love Story : दो बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, महिला ने उठाया ऐसा कदम कि बर्बाद हो गया परिवार, जानकर रह जाएंगे दंग

Actress C Krishnaveni Passed Away आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में जन्मीं कृष्णवेणी ने वर्ष 1938 में फिल्म ‘काचा देवयानी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और उन्होंने 40 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। पूर्व मुख्यमंत्री और बेजोड़ अभिनेता रहे एन टी रामा राव (एनटीआर) को फिल्म ‘माना देसम’ से वही फिल्म जगत में लाई थीं। इस फिल्म में कृष्णवेणी ने भी अभिनय किया था। उन्होंने भीष्म और दक्ष यज्ञम सहित करीब एक दर्जन फिल्मों का निर्माण भी किया। फिल्म जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें 2004 में रघुपति वेंकैया पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

 ⁠

Read More : ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की SIT करे स्वतंत्र जांच..’ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कृष्णवेणी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘अभिनेत्री और फिल्म निर्माता कृष्णवेणी के निधन से दुखी हूं। मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने ‘माना देसम’ फिल्म के जरिए एनटीआर को फिल्म जगत में लाकर कला के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।