फरीदाबाद: नाबालिग बेटे ने पिता को जिंदा जलाया

फरीदाबाद: नाबालिग बेटे ने पिता को जिंदा जलाया

फरीदाबाद: नाबालिग बेटे ने पिता को जिंदा जलाया
Modified Date: February 18, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: February 18, 2025 10:35 pm IST

फरीदाबाद (हरियाणा), 18 फरवरी (भाषा) फरीदाबाद में पैसे चोरी करने और पढ़ाई न करने पर डांट लगाने से नाराज़ 14 वर्षीय लड़के ने अपने पिता को कथित रूप से जिंदा जलाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है। उनके अनुसार, घटना पल्ला थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुई।

अधिकारी ने बताया कि अंसारी ने बेटे को पैसे चोरी करने और पढ़ाई न करने को लेकर डांटा था जिससे नाराज होकर नाबालिग लड़के ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में