हरियाणा में कार ने मारी टक्कर, किसान की मौत

हरियाणा में कार ने मारी टक्कर, किसान की मौत

हरियाणा में कार ने मारी टक्कर, किसान की मौत
Modified Date: December 25, 2022 / 10:30 pm IST
Published Date: December 25, 2022 10:30 pm IST

जींद, 25 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के बेलरखां गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने एक किसान को टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि किसान की पहचान राजकुमार (46) के रूप में की गयी है, वह रविवार को खेत में पानी देने गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने राजकुमार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल राजकुमार को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई राजेंद्र की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में पिल्लूखेड़ा मंडी में आढ़ती सतनारायण एक किसान के लाखों रुपये लेकर परिवार समेत फरार हो गया। आढ़ती की तरफ अन्य किसानों की भी काफी राशि बताई जा रही है।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने किसान की शिकायत पर फरार आढती समेत उसके परिवार के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया है ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में