मांड्या डीसी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने वाले किसान की मौत
मांड्या डीसी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने वाले किसान की मौत
मांड्या (कर्नाटक), पांच नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मांड्या में उपायुक्त (डीसी) कार्यालय के सामने कथित तौर पर आत्मदाह करने वाले 55-वर्षीय एक किसान की झुलस जाने के बाद बुधवार को बेंगलुरु के एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
केआर पेट तालुक के मूडनहल्ली निवासी पीड़ित एम. डी. मंजगौड़ा को भूमि अधिग्रहण के मामले में कई वर्षों से मुआवजा या जमीन के बदले जमीन नहीं मिलने के कारण उन्होंने कथित तौर पर यह कदम उठाया।
पुलिस के मुताबिक, मंजगौड़ा ने डीसी कार्यालय के सामने स्थित कावेरी पार्क में खुद पर कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े और झुलसने के बाद ‘मांड्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (एमआईएमएस) ले गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनका शरीर का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल गया था, इसलिए बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेंगलुरु के विक्टोरिया हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया, जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें अब तक उनके परिजन से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही हम आरोपों की तहकीकात करेंगे और जरूरी जांच शुरू की जाएगी।’’
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



