11,000 फर्जी किसान दिखाकर की गई खरीद, किसान नेता राकेश टिकैत ने किया MSP फर्जीवाड़ा का दावा
11,000 फर्जी किसान दिखाकर की गई खरीद! Farmer leader Rakesh Tikait claims MSP forgery
Rakesh Tikait
गाजीपुर: मोदी सरकार के कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगभग 6 महीने से ज्यादा समय से लगातार जारी है। हालांकि सरकार ने कानून में संशोधन की बात कही थी, लेकिन किसान कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एमएसपी में खरीदी पर फर्जीवाड़ा होने का दावा किया है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि एक रामपुर ज़िला हमने पकड़ा है जहां MSP का फर्जीवाड़ा हुआ है। ये सरकारी आंकड़ो में 8% किसानों से MSP की खरीद बताते हैं। उसमें भी किसान के नाम पर 40% फर्जीवाड़ा। मतलब देश में 3% किसानों को MSP काल लाभ मिल रहा है।
अकेले रामपुर में एजेंसियों कहा कि हमने रिकॉर्ड 26,391 किसानों से खरीद की, इसमें 11,000 फर्जी किसान दिखाकर खरीद की गई। हम ये दस्तावेज लखनऊ भेजेंगे और कल लखनऊ जाएंगे। भारत सरकार और प्रेस को देंगे। इसकी जांच होनी चाहिए।
अकेले रामपुर में एजेंसियों ने कहा कि हमने रिकॉर्ड 26,391 किसानों से खरीद की, इसमें 11,000 फर्जी किसान दिखाकर खरीद की गई। हम ये दस्तावेज लखनऊ भेजेंगे और कल लखनऊ जाएंगे। भारत सरकार और प्रेस को देंगे। इसकी जांच होनी चाहिए: किसान नेता राकेश टिकैत https://t.co/nGBrj4WoDD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2021

Facebook



