बाढ़ प्रभावितों के लिए सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, हर परिवार को तत्काल मिलेगा आधा क्विंटल राशन, मवेशी बहने पर मिलेंगे इतने पैसे
बाढ़ प्रभावितों के लिए सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान! Cm Shivraj Singh Chauhan Announced Relief Package for Flood Affected
MP Flood
ग्वालियर: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते ग्वालियर-चंबल इलाके में हालात जस के तस हैं। इलाके की पार्वती, सिंध और चंबल नदियों के उफान पर होने गांव-गांव में पानी भरा है। लोग बेघर हो चुके हैं। वहीं, कई लोग अब भी बाढ़ के बीच फंसे हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सेना और बचाव दल के लोग जी जान से जुटे हैं। इसी बीच बाढ़ प्रभावितों के लिए सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है।
Read More: सोने के दामों में बड़ी गिरावट, 10 ग्राम का बस इतना रह गया मूल्य, चांदी 1,037 रुपये लुढ़की
सीएम शिवराज ने IBC24 से बात करते हुए कहा कि बाढ़ के चलते बर्तन भाड़े, कपड़े,पूरे गांव के अनाज अंकुरित हो गए, अनाज सड़ गए तो आंकलन करके जल्द राहत की राशि दी जाएगी। तत्काल भोजन के लिए आधा-आधा क्विंटल राशन हर परिवार को दिया जाएगा। फसल नुकसान का आंकलन करके राहत राशि अलग दी जाएगी।
वहीं, कुआं और बांकी कोई चीज नष्ट हुआ हो, तो 25 हजार दिए जाएंगे। नलकूप हो तो उसका भी 25 हजार दिए जाएंगे। मवेशी बह गई हो गाय,भैंस, बैल 30 हजार दिए जाएंगे और छोटे बछड़े-बछड़ी हुए तो उसके भी 10 हजार दिए जाएंगे।

Facebook



