मांगें लेकर दिल्ली पहुंचे लाखों किसान, शुक्रवार को करेंगे संसद की ओर मार्च

मांगें लेकर दिल्ली पहुंचे लाखों किसान, शुक्रवार को करेंगे संसद की ओर मार्च

मांगें लेकर दिल्ली पहुंचे लाखों किसान, शुक्रवार को करेंगे संसद की ओर मार्च
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: November 29, 2018 1:10 pm IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की घेराबंदी करने के लिए अपनी मांगों को लेकर विभिन्न राज्यों के किसान फिर दिल्ली पहुंचे हैं। किसान मुक्ति मार्च के बैनर तले इनकी मांग है कि उन्हें कर्ज से पूरी मुक्ति दी जाए और दूसरी मांग में फसलों की लागत का डेढ़ गुना मुआवजा मिलना है। स्वराज इंडिया से जुड़े हजारों किसान 26 किलोमीटर का पैदल मार्च करते हुए 29 नवंबर की देर शाम रामलीला मैदान पहुंचे और 30 दिसंबर की सुबह संसद की ओर मार्च करेंगे।

प्रदर्शन में शामिल होने आए तमिलनाडु के किसान समूह ने कहा है कि अगर उन्हें शुक्रवार को संसद भवन नहीं जाने दिया गया तो वो नग्न होकर मार्च करेंगे। आत्महत्या कर चुके अपने साथी किसानों की खोपड़ियां लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने किसानों का ये समूह गुरुवार को दिल्ली पहुंचा है। किसान समूह के नेता ने कहा कि दक्षिण भारतीय नदी जोड़ कृषक संगठन के करीब 1200 किसान गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंचे हैं। ये कर्ज माफी और फसलों के उचित मूल्यों की मांग को लेकर मार्च में शामिल हुए। उनकी मुख्य मांग कर्जमाफी, लाभकारी फसल मूल्य और किसानों को हर महीने पांच हजार रुपए की पेंशन दिया जाना है।

इधर दिल्ली पुलिस ने बताया कि मार्च को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर हर एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने बताया किसान पांच अलग-अलग रूट से रामलीला मैदान तक पहुंचेगे। मार्च की वजह से ट्रैफिक बाधित न इसके लिए रस्सी के सहारे एक अलग लेन बनाई गई है। पुलिस को अभी इस बात की सूचना नहीं है कि किसान रामलीला मैदान से 30 नवंबर को आगे जाएंगे या नहीं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : सीबीआई विवाद, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- नियुक्ति के लिए अंतिम अथॉरिटी सरकार के पास 

बता दें कि स्वराज इंडिया से जुड़े बंगाल, बिहार, ओडिसा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के किसान दिल्ली पहुंचे हैं। इस प्रदर्शन में पंजाब, हरियाणा और आसपास के अन्य राज्यों के आंदोलनकारी भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।


लेखक के बारे में