Famers Protest News: किसानों को पीछे हटाना असंभव, तीनों कानून वापस लेने होंगे: राहुल
Famers Protest News: किसानों को पीछे हटाना असंभव, तीनों कानून वापस लेने होंगे: राहुल
नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि तीनों केंद्रीय कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को पीछे हटाना असंभव है और सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे।
read more: छत्तीसगढ़: शादी समारोह में लड़कियों की फोटो खींचने से मना किया तो उ…
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अन्नदाता का बारिश से नाता पुराना, ना डरते ना करते मौसम का बहाना, तो क्रूर सरकार को फिर से बताना, असंभव किसानों को पीछे हटाना, तीनों क़ानूनों को पड़ेगा लौटाना!’’
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर कई किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाला कानून बनाने की है।
read more: अवमानना मामले में नगर निगम आयुक्त को शोकॉज नोटिस, हाईकोर्ट ने 22 मा…
दूसरी तरफ, सरकार ने तीनों कानूनों को कृषि सुधारों की दिशा में बड़ा कदम करार देते हुए कहा है कि इससे किसानों को लाभ होगा और उनकी उपज बेचने के लिए उनके पास कई विकल्प होंगे।
अन्नदाता का बारिश से नाता पुराना
ना डरते ना करते मौसम का बहाना
तो क्रूर सरकार को फिर से बताना
असंभव किसानों को पीछे हटाना
तीनों क़ानूनों को पड़ेगा लौटाना! #FarmersProtests— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 10, 2021

Facebook



