किसानों ने प्राथमिकी वापस लेने के लिए हांसी में शुरू किया बेमियादी धरना

किसानों ने प्राथमिकी वापस लेने के लिए हांसी में शुरू किया बेमियादी धरना

किसानों ने प्राथमिकी वापस लेने के लिए हांसी में शुरू किया बेमियादी धरना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: November 9, 2021 12:17 am IST

चंडीगढ़, आठ नवंबर (भाषा) हरियाणा के हांसी में लघु सचिवालय के बाहर किसानों ने सोमवार को बेमियादी धरना शुरू कर दिया । उनकी मांग है कि तीन किसानों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द की जाए।

पिछले हफ्ते नारनौंद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उनकी कार को हुए नुकसान के संबंध में तीन किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

सोमवार को किसानों ने हांसी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास एक पंचायत की, जिसे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने संबोधित किया।

 ⁠

किसान नेता विकास सिसर ने बाद में संवाददाताओं को लघु सचिवालय के बाहर बेमियादी धरने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया था और किसानों के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उनके साथ बैठक की लेकिन नतीजे ‘फलदायी’ नहीं रहे।

सिसर ने कहा, “हमारी मांग है कि रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और किसानों पर दर्ज हत्या की कोशिश का मामला वापस लिया जाए।”

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने इससे पहले अपनी मांगों को लेकर हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद थाने की घेराबंदी की थी।

सिसर ने कहा, “हमने तय किया है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हम अपना धरना जारी रखेंगे। हांसी में अब अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।”

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा था कि कुलदीप सिंह राणा नाम का किसान इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और अब भी वह जिंदल अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।

सोमवार को करनाल में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नारनौंद की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार कदम उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसान संघ के नेताओं ने पहले शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन करने का वादा किया था, लेकिन नारनौंद की घटना, उनके दावे को खारिज करती है जिसमें भाजपा नेता की कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।

खट्टर ने कहा, “मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में