महापंचायत में राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, बोले- आंदोलन करने के लिए फिर हो जाओ तैयार

Rakesh Tikait : मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की ओर से बुलाई गई महापंचायत में राकेश टिकैत ने फिर आंदोलन को लेकर हुंकार भरी है।

महापंचायत में राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, बोले- आंदोलन करने के लिए फिर हो जाओ तैयार

Rakesh Tikait

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: May 29, 2022 4:22 pm IST

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की ओर से बुलाई गई महापंचायत में राकेश टिकैत ने फिर आंदोलन को लेकर हुंकार भरी है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह की बरसी पर आयोजित इस महापंचायत में टिकैत ने कहा है कि एक बार फिर एक बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट जाएं।

read more : JNU में महिला का यौन उत्पीड़न, गंदे तरीके से छुआ और पीछे से जबरन पकड़ा 

टिकैत ने कहा कि ऐसी पंचायत समय-समय पर होती रहती हैं और ऐसी पंचायतों में हम सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा करते हैं। साथ ही किसानों के कई सारे मुद्दे सबसे महत्वपूर्ण हैं। सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है, लेकिन उसके बाद भी एमएससी और दूसरे कई ऐसे मुद्दे हैं जिस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया है।

 ⁠

read more : पहली बार सेक्‍स और पोर्न देखने को लेकर आलिया कश्यप ने किए कई प्राइवेट खुलासे, जानकर रह जाएंगे हैरान 

टिकैत ने कहा, “हम किसी एक सरकार के खिलाफ नहीं, गलत पॉलिसी के खिलाफ हैं। लखनऊ एयरपोर्ट की हजारों एकड़ जमीन छीन ली गई, लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। हमें बड़े आंदोलन की तैयारी करनी हैं.” हाल ही में भारतीय किसान यूनियन से एक धड़ा अलग हो गया था और इसके सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह अलगाव नहीं है बल्कि सारा समाज एक है।

 


लेखक के बारे में