फारुक ने मुसलमानों से वोट हासिल करने के लिए भाजपा की रणनीति के खिलाफ सतर्क रहने को कहा |

फारुक ने मुसलमानों से वोट हासिल करने के लिए भाजपा की रणनीति के खिलाफ सतर्क रहने को कहा

फारुक ने मुसलमानों से वोट हासिल करने के लिए भाजपा की रणनीति के खिलाफ सतर्क रहने को कहा

:   Modified Date:  January 17, 2024 / 10:31 PM IST, Published Date : January 17, 2024/10:31 pm IST

जम्मू, 17 जनवरी (भाषा) लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार को मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि वे वोट पाने के लिए उन्हें ‘‘गुमराह’’ करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रणनीति के खिलाफ सतर्क रहें।

श्रीनगर के सांसद ने यहां के गुर्जर समुदाय से भाजपा को वोट न देने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘यदि आप उनका समर्थन करेंगे तो आपका अस्तित्व मिट जाएगा।’’

अब्दुल्ला यहां शेर-ए-कश्मीर भवन में गुर्जर और बकरवाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव नजदीक आ रहे हैं और केवल अल्लाह ही जानता है कि वे (भाजपा) मुसलमानों का वोट पाने के लिए क्या करेंगे। वे राम मंदिर का इस्तेमाल करके हिंदुओं को गुमराह कर रहे हैं। फिर आपको (मुसलमानों को) तय करना होगा कि क्या करना है।’’

इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है। अब्दुल्ला ने सभा में कहा कि ‘‘हिंदू उनके बहकावे में आ गए हैं।’’

उन्होंने गुर्जर समुदाय को आगाह करते हुए कहा कि ‘अगर आप उनका (भाजपा) समर्थन करेंगे तो आपका अस्तित्व मिटा दिया जाएगा।’’ उन्होंने गुर्जर और बकरवाल जैसे पिछड़े समुदायों के उत्थान के लिए अपनी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को भी याद किया।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)