नोएडा में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या

नोएडा में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या

नोएडा में जमीन विवाद में पिता-पुत्र की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: February 8, 2021 9:38 am IST

नोएडा, आठ फरवरी (भाषा ) उत्तर प्रदेश के नोएडा में जमीन विवाद को लेकर पिता-पुत्र की कथित रूप से गोली मारकर सोमवार को हत्या कर दी गई जबकि घटना में घायल अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस उपायुक्त इला मारन ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर अमित, उनके पिता सैलक तथा प्रेम पर गाजियाबाद के बम्हैटा गांव के रहने वाले देवेंद्र पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों को उपचार के लिए गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां पर अमित व उनके पिता की मौत हो गई जबकि प्रेम की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। भाषा सं.

नोमाननोमान

 ⁠

लेखक के बारे में