Gurugram Crime News/ Image Credit: IBC24 File Image
गुरुग्राम: Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरग्राम में 47 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार को आरोपी पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी की 17 और 12 वर्ष की दो बेटियां हैं, जिनमें से वह एक का पिछले छह वर्षों से जबकि दूसरी का दो वर्षों से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न कर रहा था।
Gurugram Crime News: पुलिस के अनुसार, छोटी लड़की ने चार सितंबर को अपने शिक्षक को बताया कि उसके पिता शराब पीकर उसे कमरे में घसीटते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं। लड़की ने आरोप लगाया कि उसके और उसकी मां के विरोध करने पर पिता दोनों की पिटाई करते हैं। पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल की छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बड़ी बहन से उसके पिता पिछले छह सालों से दुष्कर्म कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।