लड़ाकू विमान उड़ाकर पिता-पुत्री ने रचा इतिहास, बेटी बचपन से देखती थी उड़ने का सपना
लड़ाकू विमान उड़ाकर पिता-पुत्री ने रचा इतिहास, बेटी बचपन से देखती थी उड़ने का सपना! Father-daughter created history by flying fighter plane
बीदर (कर्नाटक), पांच जुलाई (भाषा) भारतीय वायुसेना में एक पिता-पुत्री ने एक ही फॉर्मेशन में हाल में उड़ान भरकर इतिहास बनाया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि वायुसेना में ऐसा कोई पिछला उदाहरण नहीं है जिसमें एक पिता और उनकी बेटी एक मिशन के लिए एक ही फॉर्मेशन का हिस्सा थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: यहां बारिश ने मचाया तांडव, तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, बाढ़ दर्जनों मकान के छत गिरे
एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी अनन्या ने हाल में एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी थी। विज्ञप्ति के मुताबिक, पिता-पुत्री ने 30 मई 2022 को इतिहास रचा जब उन्होंने बीदर वायुसेना स्टेशन पर हॉक-132 विमान के एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी। उसमें बताया गया है कि वायुसेना स्टेशन बीदर में फ्लाइंग अधिकारी अनन्या शर्मा प्रशिक्षण से गुजर रही हैं।

Facebook



