Telangana News: बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, शादी की रस्मों के बीच थमी सांसें, पूरे परिवार में मातम का माहौल
Telangana News: बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, शादी की रस्मों के बीच थमी सांसें, पूरे परिवार में मातम का माहौल
Telangana News | Photo Credit: IBC24 Customize
- शादी की रस्मों के बीच की मौत
- मातम में बदली शादी की खुशियां
- पूरे परिवार में मचा कोहराम
तेलंगाना: Telangana News यह सच है कि आजकल दिल का दौरा (हार्ट अटैक) एक आम समस्या बन गई है, और यह न केवल बुजुर्गों बल्कि युवाओं को भी प्रभावित कर रहा है। इसका मुख्य कारण बदलती जीवनशैली, अस्वस्थ आहार, तनाव, और शारीरिक गतिविधियों की कमी है। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के बिकानूर से सामने आया है। जहां शादी की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गई। यहां दुल्हन की विदाई से पहले पिता की मौत हो गई। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
Telangana News मिली जानकारी के अनुसार, मामला रामेश्वरपल्ली गांव की है। दरअसल, यहां रहने वाले बालचंद्रम की बेटी की शादी बीटीएस चौराहे के पास एक मैरिज हॉल में हो रही थी। बेटी की शादी को लेकर पूरे परिवार में उत्साह था और शादी की सभी रस्में निभाई जा रही थी। इसी दौरान बेटी के पैर धोने के बाद पिता को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे नीचे गिर गए।
जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना ने शादी के जश्न पर मातम डाल दिया। पूरे परिवार में मातम का माहौल हो गया। अब पिता के शव को पीएम के लिए भेज दी है जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Facebook



