दिल्ली के मालवीय नगर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
दिल्ली के मालवीय नगर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की कथित तौर पर बेरहमी से हत्या करने के आरोप में 18 वर्षीय एक युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, औचंदी गांव के निवासी मुख्य आरोपी खुशी राम (47) ने अपने बेटे के 18वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले अपराध को अंजाम दिया। वारदात में उसका बेटा भी शामिल था और जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यह हत्या की गई, ताकि वह (आरोपी युवक) किशोर कानून के प्रावधानों का लाभ उठा सके।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति (जिसकी हत्या की गई) ने 2016 में संपत्ति संबंधी विवाद के दौरान खुशी राम के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते वह लगभग नौ महीने तक चल-फिर नहीं सका और उसने बदला लेने की साजिश रची थी।’’
उन्होंने बताया कि लखपत सिंह उर्फ लखपत कटारिया (56) नामक व्यक्ति पर बेगमपुर के विजय मंडल पार्क में शुक्रवार को सुबह की सैर के दौरान दो लोगों ने क्रिकेट के बल्ले और आग्नेयास्त्र से हमला कर दिया।
चौहान ने बताया कि लखपत को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि ‘मेडिकल-लीगल रिपोर्ट’ (एमएलसी) में कई गहरे घाव का उल्लेख है।
उन्होंने बताया कि अपराध में प्रयुक्त काले रंग की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। हालांकि इसकी नंबर प्लेट हटा दी गई थी।
उन्होंने बताया कि कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) की विस्तृत जांच और संदिग्धों की गतिविधियों के विश्लेषण से खुशी राम की संलिप्तता का पता चला। वह पहले भी हमला, अतिक्रमण और आपराधिक धमकी सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
डीसीपी ने कहा कि खुशी राम ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह लखपत द्वारा किये गए हमले और अपमान का बदला लेने के लिए वर्षों से इंतजार कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति सुभाष
सुभाष

Facebook



