मतगणना के दिन हिंसा की आशंका, गृह मंत्रालय ने देशभर में जारी किया अलर्ट

मतगणना के दिन हिंसा की आशंका, गृह मंत्रालय ने देशभर में जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - May 22, 2019 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्ली। 23 मई को मतगणना को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और डीएसजीपी को अलर्ट किया है। देश की कई जगहों पर हिंसा की संभावना को देखते हुए मतगणना के दिन गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों से कानून शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>Ministry of Home Affairs alerts the State Chief Secretaries &amp; DsGP <br>regarding possibility of eruption of violence in different parts of the <br>country in connection with the counting of votes tomorrow. MHA <br>asks States and UTs to maintain law &amp; order, peace &amp; public tranquility. <a href=”https://t.co/0rZ9TNsC2b”>pic.twitter.com/0rZ9TNsC2b</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1131163533377458176?ref_src=twsrc%5Etfw”>22 May 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को, छत्तीसगढ़ में 5184 कर्मी तैनात

वहीं 23 मई को मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी के इस आदेश के बाद मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका से पुलिस विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेता ने पत्नी पर लगाया पीटने का आरोप, जानिए क्या है मामला

लिहाजा मतगणना को लेकर सभी सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है, सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी। अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो, 11 लोकसभा सीटों की 90 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरु होगी। 27 मतगणना केंद्रों में 5184 मतगणना कर्मी और माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। मतगणना केंद्रों में कैलकुलेटर, मोबाइल, लाइटर, पेन और कैमरा प्रतिबंधित रहेगा।