जींद में पत्नी और सास की प्रताडऩा से तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या

जींद में पत्नी और सास की प्रताडऩा से तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या

जींद में पत्नी और सास की प्रताडऩा से तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या
Modified Date: November 1, 2024 / 03:59 pm IST
Published Date: November 1, 2024 3:59 pm IST

जींद , एक नवंबर (भाषा) हरियाणा में जींद जिले के बराह खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और सास की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बराह खुर्द गांव निवासी धर्मबीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि करीब डेढ़ साल पहले उनके बेटे देवेंद्र का विवाह करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव की महक के साथ हुआ था और शादी के कुछ दिन बाद से ही देवेंद्र की पत्नी तथा सास मुकेश उसे प्रताडि़त करने लगी थीं।

पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत के हवाले से बताया कि पत्नी और सास देवेंद्र पर बराह खुर्द गांव के बजाय शहर में रहने का दबाव बना रही थीं, इससे देवेंद्र काफी परेशान रहने लगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि देवेंद्र एक कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत था, 30 अक्टूबर को दोपहर में उनके पास देवेंद्र के सहकर्मी साहिल का फोन आया और उसने बताया कि देवेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसे जींद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया सिविल लाइन थाना पुलिस ने देवेंद्र की पत्नी तथा सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सं नरेश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में