फेडरल बैंक ने केरल को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित 10,000 उपकरण सौंपे

फेडरल बैंक ने केरल को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित 10,000 उपकरण सौंपे

फेडरल बैंक ने केरल को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित 10,000 उपकरण सौंपे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: June 23, 2021 9:32 am IST

तिरुवनंतपुरम, 23 जून (भाषा) कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में केरल को निरंतर सहयोग दे रहे फेडरल बैंक ने अब राज्य सरकार को कोविड-19 रोधी टीकों से संबंधित जरूरी उपकरण मुहैया कराये हैं जिनकी कुल कीमत 92.04 लाख रुपये बताई गई है।

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से निबटने के लिए फेडरल बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व इकाई होर्मिस मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा की गई यह मदद विभिन्न ढांचागत, संसाधन और जागरूकता कार्यक्रम का हिस्सा है।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि डिप्टी वाइज प्रेसिडेंट-II रेजी पी जी के नेतृत्व में फेडरल बैंक ने ये जरूरी उपकरण हाल में स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज को सौंपे हैं।

 ⁠

पिछले महीने ही फेडरल बैंक ने एर्नाकुलम जिले के एलुवा में सरकारी अस्पताल में एक विशेष कोविड केंद्र की स्थापना के लिए 3.55 करोड़ रुपये की राशि दी थी।

भाषा स्नेहा मानसी

मानसी


लेखक के बारे में