राजधानी में जल्द शुरू होंगी फीडर बसें, अब आम लोगों को जाम से मिलेगी राहत
Feeder buses will run till Metro in the capital अब लोग जल्द ही मेट्रो से निकलकर अपनी सोसायटी तक के लिए फीडर बस सेवा का लाभ उठा पाएंगे।
Feeder buses will run till Metro in the capital
Feeder buses will run till Metro in the capital : नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन वालों के लिए जल्द ही फीडर बस सर्विस शुरू होने वाली है। अब लोग जल्द ही मेट्रो से निकलकर अपनी सोसायटी तक के लिए फीडर बस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। अब आपको पर्थला पर लगने वाले भारी जाम और ऑटो वालों की झंझट से जल्द निजात मिल जाएगा।
नोएडा एक्सटेंशन की तरफ जाते समय पर्थला पर जाम से लोगों का समय तो बर्बाद होता ही है बल्कि घंटों जाम में फंसे रहने से चिढ़ भी लगी रहती है। वहां बन रहा पुल इस जाम की सबसे बड़ी वजह है।
इसी सब झंझटों से निजात दिलाने के लिए NMRC एक खास शुरुआत करने जा रहा है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। NMRC नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा से मेट्रो स्टेशन तक के लिए मिनी बस सर्विस शुरू करने जा रहा है।
इतनी चलेंगी मिनी बस
NMRC इन मिनी बस को कई फेज में चलाएगा। पहले फेज में नोएडा एक्सटेंशन और मेट्रो स्टेशन के बीच 25 मिनी बसें चाली जाएँगी। इसके लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग 6 रूट तैयार किये गए हैंं आप टर्बन मोबिलिटी कंपनी के मोबाइल ऐप से बस के रुट की जानकारी और टाइमिंग के बारे में पता चल जायेगा। वहीं, इसी ऐप के जरिये आप टिकट भी बुक कर सकते हैं।
मेट्रो जैसा होगा अहसास
Feeder buses will run till Metro in the capital : इन मिनी फीडर बसों को मेट्रो की तर्ज पर बनाया जायेगा। इसमें मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट भी होगी और एक बस में 24 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा। ये बस नोएडा एक्सटेंशन की कई सोसाइटी से होकर गुजरेगी। ऐसे में अगर आपकी सोसाइटी इस रूट के बीच में आती है तो आप इसपर आसानी से सफर कर सकते हैं।
बता दें, ये बसें गौर चौक और एक मूर्ति पर लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए लाई जा रही हैं। इन बसों के शुरू होने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी।
ये होगा बस का रूट
- सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ओखला बर्ड सेंचुरी और DLF मॉल
- सेक्टर 142 से नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर 51 से गौर चौक होते हुए एक मूर्ति चौराहा
- सेक्टर 150 से ग्रेटर नोएडा के परी चौक
- सेक्टर 63 से अंडरपास होते हुए सेक्टर 104

Facebook



