Festival Allowance for Mgnrega Employees

Festival Allowance for Mgnrega Employees : राज्य सरकार ने मजदूरों को दी बड़ी खुशखबरी, मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा त्योहार भत्ता, बोनस देने का भी किया ऐलान

Festival Allowance for Mgnrega employees : केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सरकार ने 'मनरेगा' यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार

Edited By :   Modified Date:  August 18, 2023 / 05:24 PM IST, Published Date : August 18, 2023/5:24 pm IST

नई दिल्ली : Festival Allowance for Mgnrega employees : केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुवाई वाली सरकार ने ‘मनरेगा’ यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 कार्यदिवस पूरे करने वाले श्रमिकों के लिए ‘ओणम’ त्योहार भत्ते की घोषणा की है।

राज्य सरकार की ओर से इस खुशखबरी का ऐलान केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने किया। उन्होंने सरकारी फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं के तहत 100 कार्यदिवस पूरे करने वाले सभी श्रमिकों को ‘ओणम’ पर्व के अवसर पर त्योहार भत्ते के रूप में 1000 रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : आ गया मिनटों में चार्ज होने वाला OnePlus का धांसू फोन, रेन वॉटर टच टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे ये अमेजिंग फीचर्स 

46 करोड़ रुपए का फंड मंजूर

Festival Allowance for Mgnrega employees : केरल सरकार के वित्त विभाग ने इस मद में खर्च करने के लिए 46 करोड़ रुपए मंजूर किया हैं। बालगोपाल ने कहा कि कुल 4.6 लाख लोगों को यह भत्ता दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य केरल के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक मजबूत, अधिकार-आधारित सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

इस सप्ताह की शुरुआत में केरल सरकार ने ओणम के मौके पर राज्य के कर्मचारियों के लिए 4000 रुपए के बोनस की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने अपने उन सभी सरकारी कर्मचारियों को विशेष त्योहार भत्ते के रूप में 2750 रुपए देने की भी घोषणा की थी, जो बोनस के हकदार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Chandrayaan-3 Update : बस कुछ कदम दूर है चांद…! लैंडर मॉड्यूल की गति हुई धीमी, लैंडर इमेजर ने भेजा ये वीडियो 

सरकार केफैसले से मजदूरों में खुशी

Festival Allowance for Mgnrega employees : प्रदेश में मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले गरीब मजदूरों के लिए यह ऐलान एक बड़ी खुशखबरी है। इस फैसले का स्थानीय श्रमिक संगठनों ने स्वागत किया है। वहीं मजदूरों का कहना है कि सरकार की ओर से मिलने वाली इस खुशखबरी से उनके चेहरे खिल गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers