नई दिल्ली : Festival Allowance for Mgnrega employees : केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुवाई वाली सरकार ने ‘मनरेगा’ यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 कार्यदिवस पूरे करने वाले श्रमिकों के लिए ‘ओणम’ त्योहार भत्ते की घोषणा की है।
राज्य सरकार की ओर से इस खुशखबरी का ऐलान केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने किया। उन्होंने सरकारी फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं के तहत 100 कार्यदिवस पूरे करने वाले सभी श्रमिकों को ‘ओणम’ पर्व के अवसर पर त्योहार भत्ते के रूप में 1000 रुपए मिलेंगे।
Festival Allowance for Mgnrega employees : केरल सरकार के वित्त विभाग ने इस मद में खर्च करने के लिए 46 करोड़ रुपए मंजूर किया हैं। बालगोपाल ने कहा कि कुल 4.6 लाख लोगों को यह भत्ता दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्देश्य केरल के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक मजबूत, अधिकार-आधारित सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
इस सप्ताह की शुरुआत में केरल सरकार ने ओणम के मौके पर राज्य के कर्मचारियों के लिए 4000 रुपए के बोनस की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने अपने उन सभी सरकारी कर्मचारियों को विशेष त्योहार भत्ते के रूप में 2750 रुपए देने की भी घोषणा की थी, जो बोनस के हकदार नहीं हैं।
Festival Allowance for Mgnrega employees : प्रदेश में मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले गरीब मजदूरों के लिए यह ऐलान एक बड़ी खुशखबरी है। इस फैसले का स्थानीय श्रमिक संगठनों ने स्वागत किया है। वहीं मजदूरों का कहना है कि सरकार की ओर से मिलने वाली इस खुशखबरी से उनके चेहरे खिल गए हैं।
Tamil Nadu Fire News: पटाखों के कारण शहर के इस…
5 hours agoBhulai Bhai Passed Away : भाजपा के लिए आई दुखद…
7 hours agoदिल्ली के द्वारका में बस में पटाखों से आग लगने…
7 hours ago