ऑटो और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर, 4 किसानों की मौके पर मौत, बाजार से लौट रहे थे सभी
Fierce collision between auto and pickup, 4 farmers died on the spot
Five members of a family from Bijnor found dead in Kashmir
क्योंझर : Fierce collision between auto and pickup ओडिशा के क्योंझर जिले में शनिवार को एक ऑटो रिक्शा के एक पिकअप वैन से टकरा जाने से उसमें सवार कम से कम चार किसानों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बसंतपुर के पास तब हुई, जब किसान बाजार से लौट रहे थे।
Read More : भारत कहलाएगा चीतों का देश! हर साल आएंगे 12 चीते, इस देश से हुई बड़ी डील
Fierce collision between auto and pickup पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जीवन नाइक, नवीन नाइक, राधू नाइक और प्रह्लाद नाइक के तौर पर की गई है।
Read More : भारत कहलाएगा चीतों का देश! हर साल आएंगे 12 चीते, इस देश से हुई बड़ी डील
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक वाहन को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जिले के नारनपुर-ब्राह्मणीपाल रोड को बाधित कर दिया।

Facebook



