ED Raid in Amanatullah Khan House : छापा मारने पहुंचे ED के अफसरों से विधायक की जोरदार बहस, कहा- पहले गारंटी लो कि मेरी सास नहीं मरेंगी
छापा मारने पहुंचे ED के अफसरों से विधायक की जोरदार बहस, Fierce debate between MLA Amanatullah Khan and ED officers
नई दिल्लीः ED Raid in Amanatullah Khan House दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दबिश दी है। अमानतुल्लाह ने शुरुआत में ईडी की टीम को घर के भीतर दाखिल नहीं होने दिया। इस दौरान उनकी ईडी की टीम के साथ जोरदार बहस भी हुई। ओखला के विधायक ने दिल्ली पुलिस और ईडी अधिकारियों के सामने एक शर्त रख दी।
ED Raid in Amanatullah Khan House अमानतुल्ला खान गेट पर अफसरों से बहस करते हुए कहते हैं, ‘क्या आप यह जिम्मेदारी ले रहे हैं कि मुझे गिरफ्तार करेंगे तो मेरी सास को कुछ नहीं होगा। आप मुझे गिरफ्तार करने आए हैं, मेरी सास कैंसर पीड़ित हैं। ईडी मेरी घर पहले ही छापेमारी कर चुकी है। अब क्या पूछताछ करना चाहते हैं। जब जब मुझे बुलाया तब तब मैं गया। मेरी सास को कैंसर है, उनकी हालत गंभीर है। अभी चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है। मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या आप यह जिम्मेदारी लेते हैं कि मौत नहीं होगी। मैंने आपको लिखकर दिया है।’ बाहर खड़े पुलिस और ईडी के अधिकारी कहते हैं कि उनकी सास बीमार हैं और वह खुद शोर मचा रहे हैं। अफसरों ने उन्हें बाहर निकलकर बात करने को भी कहा लेकिन विधायक ने गेट नहीं खोला।
ED की तानाशाही! pic.twitter.com/JgJgreIPfR
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
बता दें कि अमानतुल्ला खान पर वक्फ बोर्ड में हेराफेरी के आरोप हैं। वक्फ बोर्ड में 32 अवैध भर्तियां, वक्फ बोर्ड फंड के गलत इस्तेमाल और देश विदेश में करोड़ों के लेनदेन के आरोप उन पर लगे हैं। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया था। अमानतुल्ला खान को सितंबर 2022 में गिरफ्तार भी किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर हैं। अप्रैल में ईडी ने भी विधायक से पूछताछ की थी। चार जगहों पर छापेमारी की गई थी। ईडी के हाथ एक डायरी लगी थी जिसमें कथित तौर पर लेनदेन का जिक्र है। उनके घर कैश और हथियार की बरामदगी भी हुई थी।

Facebook



