Fierce fire at Bhajanlal film studio in Mumbai
शिमला: Fierce fire in license branch of SDM office हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के पाधार में अनुविभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालय की लाइसेंस शाखा में शनिवार को आग लगने से कई दस्तावेज जलकर खाक हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Read More: आ गई खराब फसलों की मुआवजा राशि, किसानों को मिली राहत, फटाफट चेक करें अकाउंट
Fierce fire in license branch of SDM office उन्होंने बताया कि आग लगने से कंप्यूटर, प्रिंटर और कार्यालय में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान जल गए। अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आंशिक रूप से जले कुछ दस्तावेजों को बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।