यूपी में वायुसेना का फाइटर प्लेन खेत में गिरा, पायलट ने पैराशूट से कूद कर बचाई जान

यूपी में वायुसेना का फाइटर प्लेन खेत में गिरा, पायलट ने पैराशूट से कूद कर बचाई जान

  •  
  • Publish Date - January 28, 2019 / 07:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को एक फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा कुशीनगर के हेतिमपुर के समीप हुआ। फाइटर प्लेन एक खेत में गिरा जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में पायलट ने पैराशूट से कूदकर जान बचाई।

फाइटर प्लेन के गिरने की वजह से आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे का शिकार हुए फाइटर प्लेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं फाइटर प्लेन में आग लगने की वजह से उठता धुआं काफी दूर से भी दिखाई दे रहा था। बता दें कि इससे पहले पिछले साल 20 मार्च 2018 को भी एक वायुसेना का एक लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया था।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव, कांग्रेस टिकट के लिए आने लगी दावेदारी, इस पूर्व विधायक ने तो आवेदन भी दे दिया 

2018 में हुए इस हादसे में पायलट अरविंद कुमार ने विमान में आई गड़बड़ी को देख पहले उसे नदी की ओर मोड़ दिया था और खुद पैराशूट लेकर छलांग लगा दी। इसके बाद पायलट स्वर्णरेखा नदी की रेत पर गिरे थे। इससे उन्हें चोट भी आई थी।