मशहूर फिल्म एक्टर का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, इन फिल्मों से मिली थी पहचान
मशहूर फिल्म एक्टर का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस : Film Actor Sunil Shende dies at the age of 70, Read
मुंबई : Film Actor Sunil Shende dies मशहूर अभिनेता सुनील शेंडे का सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। उनके एक करीबी मित्र ने यह जानकारी दी। शेंडे ने ‘‘सर्कस’’, ‘‘शांति’’ और ‘‘सरफरोश’’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों से खास पहचान बनाई थी।
Film Actor Sunil Shende dies फिल्म समीक्षक पवन झा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शेंडे ने यहां विले पार्ले स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। झा ने कहा, ‘‘शेंडे का तड़के उनके आवास पर निधन हो गया और सोमवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया।’’ अभिनेता की मौत के कारण के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।
Read More : भारत जोड़ो यात्रा पर लगेगा ब्रेक, राहुल गांधी नहीं होंगे शामिल, सामने आई ये बड़ी वजह
अपने 30 साल के करियर में शेंडे को ‘‘गांधी’’, ‘‘खलनायक’’, ‘‘घायल’’, ‘‘जिद्दी’’, ‘‘दौड़’’ और ‘‘विरुद्ध’’ जैसी फिल्मों में सहायक किरदार निभाने के लिए जाना जाता था। अभिनेता राजेश तैलंग ने ट्वीट कर शेंडे को श्रद्धांजलि दी और धारावाहिक ‘‘शांति’’ में उनके साथ काम करने के अपने अनुभवों को याद किया।

Facebook



