महिला से छेड़छाड़ के मामले में फिल्म निर्देशक कुंजू मुहम्मद गिरफ्तार

महिला से छेड़छाड़ के मामले में फिल्म निर्देशक कुंजू मुहम्मद गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 11:09 AM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 11:09 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (भाषा) मलयालम फिल्म निर्देशक और पूर्व विधायक पी टी कुंजू मुहम्मद को सिनेमा जगत से जुड़ी एक महिला से कथित छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुहम्मद मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के सामने मंगलवार को छावनी पुलिस थाने में पेश हुए और गिरफ्तारी औपचारिक रूप से दर्ज होने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया क्योंकि उन्हें पहले ही अदालत से राहत मिल गई थी।

पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में एक शिकायत मिलने के बाद मुहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक होटल में महिला से छेड़छाड़ की। वे दोनों हाल में हुए केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के लिए मलयालम फिल्में चुनने के लिए होटल में रुके थे।

तिरुवनंतपुरम की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने मुहम्मद को सात दिनों के अंदर जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था।

अदालत ने पुलिस को यह भी निर्देश दिया था कि अगर जांच के दौरान मुहम्मद को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जाए।

मुहम्मद एक जाने-माने फिल्म निर्माता हैं और केरल में वाम दल समर्थित निर्दलीय विधायक रह चुके हैं।

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी