फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘जनता की मांग’ का हवाला देते हुए राज कपूर फिल्म महोत्सव की अवधि बढ़ाई

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘जनता की मांग’ का हवाला देते हुए राज कपूर फिल्म महोत्सव की अवधि बढ़ाई

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘जनता की मांग’ का हवाला देते हुए राज कपूर फिल्म महोत्सव की अवधि बढ़ाई
Modified Date: December 16, 2024 / 12:30 am IST
Published Date: December 16, 2024 12:30 am IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) ने रविवार को कहा कि दिग्गज अभिनेता एवं फिल्म निर्माता राज कपूर की जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित फिल्म महोत्सव की अवधि ‘जनता की मांग’ के मद्देनजर बढ़ाकर 19 दिसंबर तक कर दी गई है।

राज कपूर की 100वीं जयंती से एक दिन पहले 14 दिसंबर को शुरू हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम पहले 15 दिसंबर को समाप्त होने वाला था।

एफएचएफ ने ‘एक्स’ पर लिखा, “जनता की मांग के कारण तारीख को आगे बढ़ाया गया! ‘राज कपूर 100’ अब 19 दिसंबर, 2024 तक जारी रहेगा।”

 ⁠

मुंबई स्थित फाउंडेशन ने अपने पोस्ट में कहा कि दर्शक राज कपूर की पांच प्रतिष्ठित फिल्म ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ को पास के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में देख सकेंगे।

राज कपूर की अन्य प्रदर्शित फिल्म ‘आग’, ‘बरसात’, ‘जागते रहो’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ रहीं।

उनके पोते और बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने पिछले महीने गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘राज कपूर 100’ महोत्सव की घोषणा की थी।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में