बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी: सीईओ

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी: सीईओ

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी: सीईओ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: December 31, 2020 1:27 pm IST

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 31 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज़ आफ़ताब ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में मतदाता सूची में संक्षिप्त संशोधन चल रहा है।

राज्य में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 ⁠

आफ़ताब ने कहा, ‘राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।’

आफ़ताब ने बताया कि उन्होंने चुनावी तैयारियों को लेकर उत्तर बंगाल के पांच जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग के जिला मजिस्ट्रेट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा कृष्ण अनूप

अनूप


लेखक के बारे में