वित्त मंत्री ने बजट की प्रति राज्यसभा में पेश की

वित्त मंत्री ने बजट की प्रति राज्यसभा में पेश की

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 08:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट की प्रति राज्यसभा में भी पेश की।

लोकसभा में बजट भाषण समाप्त करने के बाद उन्होंने राज्यसभा में 2021-22 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण (बजट) पेश किया।

इसके साथ ही उन्होंने राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 की धारा 3 (1) के तहत मध्याविध राजकोषीय नीति और राजकोषीय नीति योजना विवरण तथा वृहद आर्थिक रुपरेखा विवरण भी पेश किया।

वित्त मत्री ने वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए 15वें वित्त आयोग की रिपोर्ट भी पेश की।

इसके बाद उच्च सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

भाषा अविनाश माधव

माधव