वित्त मंत्रालय आपको भी हर महीने देगा 1.30 लाख कैश? PIB ने बताई सच्चाई

वित्त मंत्रालय आपको भी हर महीने देगा 1.30 लाख कैश? PIB ने बताई सच्चाई Finance Ministry will also give you 1.30 lakh cash every month? PIB told the truth

  •  
  • Publish Date - August 1, 2021 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय 1.30 लाख रुपये पहर महीने इमरजेंसी कैश बांट रहा है। क्या आपके पास भी कोई मैसेज आया है, जिसमें यही लिखा गया  है तो सावधान हो जाएं।

पढ़ें –लाहिड़ी ओलंपिक में संयुक्त 42वें स्थान पर, अमेरिका के शॉफेले को स्वर्ण

इन दिनों सोशल मीडिया पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जब PIB Fact Check ने इस वीडियो को देखा तो इसकी सच्चाई के बारे में पता लगाया है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 39,258 लोगों ने कोरोना को दी मात, 541 ने तोड़ा दम.. 41,831 नए केस

पढ़ें- यूपी चुनाव में गठबंधन के लिए सपा के दरवाजे सभी छोटे दलों के लिए खुले: अखिलेश यादव

PIB Fact Check ने जब इसकी पड़ताल की इसको पूरी तरह से फेक घोषित किया है। पीआईबी ने बताया कि वित्त मंत्रालय की ओर से इस तरह का कोई भी प्लान नहीं चलाया जा रहा है।