यूपी चुनाव में गठबंधन के लिए सपा के दरवाजे सभी छोटे दलों के लिए खुले: अखिलेश यादव
उप्र चुनाव में गठबंधन के लिए सपा के दरवाजे सभी छोटे दलों के लिए खुले : अखिलेश यादव akhilesh yadav announce: SP's doors open to all small parties for alliance in UP elections
akhilesh yadav announce: लखनऊ, एक अगस्त (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे सभी छोटे दलों के लिए खुले हैं और वह कोशिश करेंगे ऐसे सभी दल भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए एक साथ आएं।
पढ़ें- ATM, सैलरी, पेंशन, EMI और पोस्ट ऑफिस से जुड़े नियम आज से बदल गए, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा का चुनाव होना है।
akhilesh yadav announce: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘2022 के चुनावों में गठबंधन के लिए हमारी पार्टी के दरवाजे सभी छोटे दलों के लिए खुले हैं।’ उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘कई छोटी पार्टियां पहले से ही हमारे साथ हैं और भी कई हमारे साथ आएंगी।’
पढ़ें- जलवायु-प्रेरित महासागर परिवर्तन 5 तरीकों से मानव स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकते हैं
यादव से जब राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बारे में विशेष तौर पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम कोशिश करेंगे कि सभी दल एकजुट हों।’
ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेतृत्व वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा के बारे में, जिसमें एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भी एक घटक हैं, के संदर्भ में अखिलेश ने कहा, ‘अब तक उनके साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।’

Facebook



