नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय राजधानी में एक विश्वविद्यालय को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति का कथित रूप से फर्जी ‘लेटरहेड’ में बनाने आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘सोशल मीडिया निगरानी के दौरान, यह पाया गया कि अमरदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपने स्वयं के हस्ताक्षर के साथ भारत के माननीय राष्ट्रपति के ‘लेटरहेड’ का उपयोग लोगों को यह सूचित करने के लिए किया है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय का उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है।’’
दो मई को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि ‘लेटरहेड’ में दो मोबाइल नंबर, एक वेबसाइट और एक पता उल्लेखित किया गया था। इसमें कहा गया है कि विवरण की जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि वेबसाइट पर विवरण के आधार पर विश्वविद्यालय का विज्ञापन करने वाले व्यक्ति को नोटिस भेजा गया है।
भाषा अमित माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)