पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाना धमकी है : इल्तिजा
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाना धमकी है : इल्तिजा
(फोटो के साथ)
श्रीनगर, 29 मई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी मां और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी को बुधवार को “धमकी” करार दिया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह झुकने वाली नहीं हैं।
इल्तिजा ने कहा कि प्रशासन की ऐसी रणनीति पार्टी को सच बोलने से नहीं रोक पाएगी।
पुलिस ने 25 मई को महबूबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जब उन्होंने पीडीपी कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों की हिरासत का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था।
पीडीपी की मीडिया सलाहकार इल्तिजा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुफ्ती के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह धमकी है और हम इसके आगे झुकेंगे नहीं।”
उन्होंने कहा, “हम घुटने नहीं टेकेंगे। हम सच बोलते रहेंगे।”
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश

Facebook



