Lok Sabha Chunav 2024 : इस पार्टी के अध्यक्ष पर बड़ा एक्शन, चुनाव आयोग ने दर्ज कराया FIR, जानें क्या है वजह

इस पार्टी के अध्यक्ष पर बड़ा एक्शन, चुनाव आयोग ने दर्ज कराया FIR, FIR against People's Democratic Party President Mehbooba Mufti

Lok Sabha Chunav 2024 : इस पार्टी के अध्यक्ष पर बड़ा एक्शन, चुनाव आयोग ने दर्ज कराया FIR, जानें क्या है वजह

Naxalite Killed Youth

Modified Date: May 30, 2024 / 01:00 am IST
Published Date: May 29, 2024 2:46 pm IST

श्रीनगर: कश्मीर में निर्वाचन अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि महबूबा के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि महबूबा और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में विरोध प्रदर्शन किया था।

Read More : खुल गया महासमुंद की लोहानी बिल्डिंग में दफन लाश का राज, पत्नी ने ही किया था कांड, जानें वजह

महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने के लिए मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होना ‘हास्यास्पद’ है। सत्ता के सामने सच बोलने की कीमत पीडीपी को चुकानी पड़ी है। हमारा विरोध स्थानीय प्रशासन के साथ मिलीभगत करके मतदान से पहले पीडीपी के सैकड़ों मतदान एजेंट और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के खिलाफ था।’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी भी संतुष्ट नहीं होने पर उसी प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को आतंकित करने और उन्हें वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए पारंपरिक रूप से पीडीपी के गढ़ वाले क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।’

 ⁠

Read More : Jitu Patwari Tweet : मौत का खूनी खेल खत्म होने के बाद आपका जाना निर्रथक है..! PCC चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर साधा निशाना, कही ये बात

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। शनिवार को देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा था। वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदान ‘एजेंट’ की कथित हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शन आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। प्राथमिकी में कहा गया, ‘पीडीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क को भी अवरुद्ध कर दिया और बिजबेहरा में एक घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया जो निर्वाचन क्षेत्र में लागू दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 का उल्लंघन है।’

Read More : खुल गया महासमुंद की लोहानी बिल्डिंग में दफन लाश का राज, पत्नी ने ही किया था कांड, जानें वजह

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।